छत्तीसगढ़ : 5 हजार से अधिक स्कूलों का निरीक्षण करेंगे करीब 600 अधिकारी, 31 जुलाई तक देंगे रिपोर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से स्कूल और कॉलेज खोल दिए जाएंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन भी जारी कर दिया है. लेकिन स्कूल खुलने से पहले निरीक्षण दल स्कूलों में व्यवस्थाओं का जायजा लेगा. पर्यवेक्षण मॉनिटरिंग के लिए बकायदा 596 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. ये अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोरोना एडवाइजरी के पालन के साथ पाठ्यपुस्तक, गणवेश, मध्यान भोजन आदि का क्रियान्वयन हो रहा है या नहीं. लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त कमलप्रीत सिंह ने आदेश जारी किया है.

जानकारी के मुताबिक प्रत्येक अधिकारियों को 5-5 स्कूल का निरीक्षण करना होगा. सभी संभागीय संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है. प्रदेश के 5 हजार से अधिक स्कूलों का करीब 600 अधिकारी निरीक्षण करेंगे. एक साथ राज्य में पहली बार निरीक्षण होगा. यह एक अभियान की तरह है, जो दूरदराज के स्कूलों में तैयारियों का जायजा लिया जाएगा. 31 जुलाई तक निरीक्षण रिपोर्ट विभाग के पास जमा करना होगा