कोरबा।जिला खनिज संस्थान न्यास में पसरी अव्यवस्था को दूर कर उसके मूल उद्देश्यों को प्रतिपादित करने कलेक्टर रानू साहू एक्शन मोड में कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को एक और बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। संयुक्त कलेक्टर आशीष देवांगनकी डीएमएफ के प्रभार से छुट्टी करते हुए डिप्टी कलेक्टर भरोसा राम ठाकुर को प्रभार सौंपा गया है। मलाईदार इस पद पर सबकी निगाहें टिकी रहती हैं। कलेक्टर की इस सख्त कार्यवाई ने सारे सोर्स और सेटिंग की संभावनाओं के दरवाजों को बन्द कर दिया है ।
जिला खनिज संस्थान न्यास में हुई गड़बड़ी के बाद अब नई कलेक्टर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहतीं। सबसे पहले विवादों में घिरे खनिज न्यास शाखा के विकास सहायक मनोज टण्डन की सेवा समाप्त कर छुट्टी कर दी गई । इसके बाद खनिज संस्थान न्यास के कार्यो में हुई करोड़ों रुपए की खरीदी की जांच करने सारे विभागों से दस्तावेज मंगाकर भौतिक सत्यापन करा रही हैं। इससे भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। जिले के भ्रष्ट अधिकारी अपने काले कारनामे को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं।अब खनिज संस्थान न्यास शाखा के प्रभारी आशीष देवांगन को हटाकर कलेक्टर ने सबको एक स्पष्ट संदेश दिया है कि खनिज न्यास के कार्यो में किसी तरह की अनियमितता ,लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बहरहाल डीएमएफ के नए अधिकारी की पोस्टिंग के बाद अधिकारियों में एक बार फिर हड़कंप मच गया है।
