एसईसीएल ने स्कूल भवन निर्माण के लिए सीएसआर मद से कलेक्टर को सौंपा 2 करोड़ का चेक

कोरबा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा के भवन निर्माण हेतु एस.ई.सी.एल. ने सी.एस.आर. मद से पहली किश्त की राशि उपलब्ध कराई है। आज कलेक्टर श्रीमती रानू साहू को एस.ई.सी.एल. के अधिकारियों ने 2 करोड़ 64 लाख 50 हजार रूपये का चेक सौंपा।

उल्लेखनीय है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल कोरबा के सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण एसईसीएल के सीएसआर मद से 7 करोड़ 11 लाख रूपये की लागत से किया जा रहा है, जिसका कार्य प्रगति पर है। उक्त लागत राशि के 40 प्रतिशत की राशि 2 करोड़ 64 लाख 50 हजार रूपये की पहली किश्त का चेक एसईसीएल के अधिकारियों द्वारा आज कलेक्टर श्रीमती रानू साहू को कलेक्टर कार्यालय में उनके कक्ष में सौपा गया। इस अवसर पर एसईसीएल के डिप्टी जी एम व स्टाफ आफिसर सिविल डी. के. दीक्षित, डिप्टी जी. एम. व एरिया पर्सनल मैनेजर एन. के. पटनायक आदि उपस्थित थे।