कोरबा । शहर में नशे के सौदागरों व नशेड़ी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। नशा के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले पेंटाजोशिन नामक प्रतिबंधित इंजेक्शन 55 नग एवं 7 नग सिरिंज बरामद कर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि बैगिनडभार व ढोढ़ीपारा भैंस खटाल के कुछ लोग मोटर साइकिल में घूम-घूमकर नशे में प्रयुक्त होने वाला इंजेक्शन बेच रहे हैं। सूचना पर इनकी तलाश करते हुए घेराबंदी कर मोटर साइकिल बजाज डिस्कव्हर क्रमांक सीजी-12एएच-6916 में घूम रहे शेख नसीर पिता बसीर खान 35 वर्ष निवासी रामपुर आईटीआई एम-3 आंगनबाड़ी केन्द्र के निकट, पंकज शर्मा पिता नवल शर्मा 36 वर्ष निवासी बैगिनडभार व बाबूलाल साहू पिता मनहरण साहू 34 वर्ष निवासी ढोढ़ीपारा भैंस खटाल को पकड़ा गया। इनके पास से पेंटाजोशिन नामक प्रतिबंधित इंजेक्शन 55 नग एवं 7 नग सिरिंज एवं बिक्री रकम 700 रुपए जप्त किया गया। मात्र 7 रुपए के इंजेक्शन को 200 रुपए में बेचा जा रहा था। आरोपियों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट की धारा 22 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इस कार्यवाही में कोतवाली टीआई विवेक शर्मा के नेतृत्व में एसआई आशीष सिंह, कृष्णा साहू के अलावा प्रधान आरक्षक विमलेश भगत, आरक्षक गंगाराम डांडे, योगेश राजपूत, आशीष साहू, संजू श्रीवास, श्याम सिदार, देवनारायण कुर्रे की अहम भूमिका रही।
बॉक्स
तो क्या शहर में फैल चुका है कारोबार
जिस तरह नशे के कारोबारियों पर पिछले एक माह के भीतर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाई नजर आई है। उसने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर में आखिर किनके प्रश्रय पर इस तरह का कारोबार फल फूल रहा है। कब इस पर पूर्णतःअंकुश लगाई जा सकेगी। ड्रग विभाग की कोई संयुक्त छापामारी कार्यवाई पुलिस के साथ नजर क्यूँ नहीं आ रही। ऐसे कई सवाल हैं जिसका जवाब जनता जानना चाहती है।