कटघोरा की बोलेरो महाराष्ट्र में कट गई, स्थानीय दो चोर व खरीददार गिरफ्तार, कबाड़ी फरार…

कोरबा-कटघोरा, । घर के बाहर से शिक्षक की चोरी हुई बोलेरो को टुकड़ों में बरामद करने और आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस को सफलता मिली है। कोरबा के दो युवकों ने कटघोरा से इसे चुराया और महाराष्ट्र के जलगांव निवासी ने खरीदकर चोर बाजार में कबाड़ी को बेच दिया। कबाड़ी फरार है जबकि चोर सहित चोरी के वाहन का खरीदार पुलिस गिरफ्त में है।

ज्ञात हो कि कटघोरा थानांतर्गत टिंगीपुर वार्ड क्र.-9 तिलक नगर निवासी शिक्षक विनोद कुमार जायसवाल की बोलेरो क्र.सीजी 12- आर 4635 को उसके घर के सामने से 6-7 जुलाई के मध्य किसी ने चोरी कर लिया है। 1 लाख 80 हजार रुपए कीमती बोलेरो की चोरी हो जाने की रिपोर्ट पर कटघोरा थाना में धारा 379 भादवि का जुर्म दर्ज कर तलाश शुरू की गई। कटघोरा के प्रभारी एसडीओपी एएसपी रामगोपाल करियारे ने बताया कि बोलेरो की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, एएसपी कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लखन पटेल, एएसआई विष्णु यादव एवं सायबर टीम व स्टाफ द्वारा शहर के सभी चौक-चौराहे व मुख्य मार्ग के सीसीटीव्ही के कैमरे को खंगाला गया। घटना दिनांक को उक्त बोलेरो कटघोरा-जेंजरा चौक होते हुए बांकीमोगरा, कुसमुण्डा, सर्वमंगला, उरगा, जांजगीर, पामगढ़ से रायपुर, दुर्ग होते हुये नागपुर जलगांव की ओर ले जाने का सुराग मिला जिसकी पुष्टि सायबर सेल से कराई गई।
श्री करियारे ने बताया कि सुराग मिलते ही जलगांव महाराष्ट्र के लिए एएसआई विष्णु प्रसाद यादव, प्रधान आरक्षक संदीप पाण्डेय, प्रवीण नरडे, आरक्षक शिव शंकर परिहार, सतीश साहू को रवाना किया गया। सायबर सेल से मिले लोकेशन के आधार पर घेराबंदी में अक्षय जोशी पिता गोकुल जोशी 25 वर्ष निवासी गणपति नगर कुसुम्बा ग्रामीण थाना एमआईडीसी जलगांव महाराष्ट्र को पकड़ा गया जिसने यह बोलेरो खरीदना बताया। उक्त बोलेरो को गोविन्द सिंह राजपूत पिता रणवीर सिंह राजपूत 29 वर्ष एसईसीएल रामनगर व जुनैद अली पिता सहादत अली 22 वर्ष निवासी दुरपा रोड कोरबा से खरीदना बताया गया। खरीदे गये बोलेरो को अक्षय ने जलगांव के चोर बाजार में सक्रिय कबाड़ी अफजल खान के पास बेचना बताया। कबाड़ी अफजल के निवास पर दबिश दी गई तो फरार मिला।
कड़ी पूछताछ में अक्षय जोशी ने कबाड़ी द्वारा उक्त बोलेरो को गैस कटर से काटना और कुछ पार्ट्स को अपने पास रखना व अन्य पाटर््स को अफजल के पास होना बताया। अक्षय जोशी को गिरफ्तार कर वाहन के कटे पाटर््स की जब्ती की गई। आरोपी को कोरबा लाकर उसकी की निशानदेही पर बोलेरो चोर सह विक्रेता गोविन्द सिंह एवं जुनैद अली को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। गोविंद आदतन चोर है। प्रकरण में पूर्व दर्ज धारा 379 में धारा 411 व 34 भी जोड़ी गई है। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल करा दिया गया।
0 जलगांव तक ले गए बोलेरो, वापसी के लिए चुराई बाईक
एसडीओपी श्री करियारे ने बताया कि गोविंद और जुनैद बोलेरो को चोरी करने के बाद खुद ही जलगांव ले गए और अक्षय के पास 3 लाख रुपए में बेचा। अक्षय जोशी वाहन चोर गिरोह का सरगना है, जिसने कई राज्यों में अपने सदस्य इसी काम के लिए रखा है। जलगांव में चोरी की गाड़ी पहुंचते ही चोर बाजार में कुख्यात कबाड़ी अफजल के द्वारा आधे घंटे के भीतर गाड़ी को काट-पीट कर बराबर कर दिया जाता है। गोविंद और जुनैद ने जलगांव से वापसी के लिए एक बाईक की चोरी की और उसके जरिए कोरबा लौटे। इस बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।