कोतवाली थाना अंतर्गत रामपुर पुलिस चौकी के ग्राम गोढ़ी में आज उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक और युवती की लाश मिली।
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी डायल 112 को दी 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुच शिनाख्ती की कोशिश कर रही है
![](https://blackoutnews.in/wp-content/uploads/2021/08/IMG_20210806_20540-146x300.jpg)
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी डायल 112 को दी 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुच शिनाख्ती की कोशिश कर रही है
![](https://blackoutnews.in/wp-content/uploads/2021/08/IMG_20210806_20540-146x300.jpg)
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 1 बजे युवक और युवती को गोढी के जंगल में देखा गया था। तब वे जीवित हालत में थे। इसके करीब ढाई घंटे बाद लगभग 3:30 बजे इन्हें मृत हालत में ग्रामीणों ने देखा और सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल के निकट होंडा शाइन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी12 बी- सी 9558 भी मिली है।
नंबर के आधार पर सर्च करने पर हिंद शाइन किसी राजेन्द्र दास पिता गणेश दास के नाम पर पंजीकृत हैइस घटना से ग्राम गोढ़ी में सनसनी फैल गई है। दोनों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। सनसनीखेज घटना कैसे घटी हत्या या आत्महत्या इसकी जांच मे पुलिस जुट गई है।