रतीजा पावर प्लांट में झुलसे 3 मजदूरों ने तोड़ा दम ,प्रबंधन की लापरवाही पर अफसर मौन

कोरबा ।दीपिका के रतीजा स्थित निजी पावर प्लांट की लापरवाही की वजह से गत दिनों जलते कोयले और राख की चपेट में आए 3 मजदूरों ने रायपुर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है।

यहाँ बताना होगा कि दीपिका के रतीजा स्थित एक निजी पावर प्लांट में गत दिनों जलते कोयले और राख की चपेट में कुछ मजदूर आ गए थे। हादसे के बाद कर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया ।रायपुर के निजी अस्पताल में इनका इलाज कराया जा रहा था ।इसी दरमियान महेंद्र पांडे लोडर ऑपरेटर शिवकुमार सोनी मुंशी और जसीम अंसारी हाईवा चालक नामक 3 लोगों की मौत हो गई।घटना के बाद से एक एक कर अलग अलग दिन तीनों मजदूरों की मौत हो गई।

बॉक्स

कहाँ हैं हेल्थ सेफ्टी के अधिकारी ,दफ्तरों में बैठे हो उद्योगों की निगरानी

औद्योगिक संस्थानों में होने वाले घटनाओं में जिले में अंकुश नही लग पा रहा है। औद्योगिक संस्थानों में सेफ्टी सम्बन्धी मापदंडों का पालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी हेल्थ एंड सेफ्टी विभाग की है। लेकिन इस विभाग के अधिकारी लगता है जिले से ही गायब हो गए हैं। दफ्तरों में बैठे बैठे औद्योगिक उपक्रमों संस्थानों ,की मॉनिटरिंग की जा रही है। कमीशन में बंधे अफसरों ने औद्योगिक घरानों को मनमानी की छूट दे दी है। जिसकी वजह से उद्योगों द्वारा सुरक्षा में बरती जा रही कोताही के कारण मजदूरों की जान जा रही है।