4 दिनों तक बोरवेल में फंसे प्रहलाद की गई जान, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा, पीड़ित परिवार को मिलेगा 5 लाख का मुआवज़ा और खेत में एक नया बोरवेल

टीकमगढ़: बुधवार को सुबह 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरा प्रहलाद अब इस दुनिया में नहीं रहा। प्रहलाद को शनिवार रात 3 बजकर 01 मिनट पर आर्मी और एनडीआरएफ के दल ने खुदाई कर निकाल लिया था। लेकिन बच्चे को बचाया ना जा सका।

पिछले चार दिनों से बोरवेल में फंसे प्रहलाद का शरीर पानी के कारण फूल चुका था। शरीर को बोरवेल से निकालने के बाद एंबुलेंस से निवाड़ी जिले के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहाँ जिला चिकित्सालय की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कलेक्टर आशीष भार्गव के मुताबिक बच्चा पिछले दो दिनों से कोई हलचल नहीं कर रहा था। जिससे उसकी स्तिथि साफ नहीं हो पा रही थी । उनके मुताबिक, अस्पताल में प्रहलाद के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

इसी बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रहलाद के परिवार को 5 लाख का मुआवज़ा और खेत में एक नया बोरवेल बनवाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने प्रहलाद ही मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘मुझे अत्यंत दुःख है की निवाड़ी के सैतपुरा गांव में अपने खेत के बोरवेल में गिरे मासूम प्रहलाद को 90 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी बचा नहीं पाए। एसडीआरएफ़, एनडीआरएफ़, और अन्य विशेषज्ञों की टीम ने दिन-रात मेहनत की लेकिन अंत में आज सुबह 3:00 बजे बेटे का मृत शरीर निकाला गया।’

मुझे अत्यंत दुःख है की निवाड़ी के सैतपुरा गांव में अपने खेत के बोरवेल में गिरे मासूम प्रहलाद को 90 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी बचा नहीं पाए।

एसडीआरएफ़, एनडीआरएफ़, और अन्य विशेषज्ञों की टीम ने दिन-रात मेहनत की लेकिन अंत में आज सुबह 3:00 बजे बेटे का मृत शरीर निकाला गया।

उहोंने आगे लिखा, ‘दुःख की इस घड़ी में, मैं एवं पूरा प्रदेश प्रहलाद के परिवार के साथ खड़ा है और मासूम बेटे की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है। सरकार द्वारा प्रहलाद के परिवार को 5 लाख का मुआवज़ा दिया जा रहा है, एवं उनके खेत में एक नया बोरवेल भी बनाया जाएगा।’

दुःख की इस घड़ी में, मैं एवं पूरा प्रदेश प्रहलाद के परिवार के साथ खड़ा है और मासूम बेटे की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है।

सरकार द्वारा प्रहलाद के परिवार को ₹5 लाख का मुआवज़ा दिया जा रहा है, एवं उनके खेत में एक नया बोरवेल भी बनाया जाएगा

फिलहाल अस्पताल में उसके शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। कलेक्टर आशीष भार्गव ने बताया कि बुधवार शाम से ही बच्चे का मूवमेंट क्लीयर नहीं हो रहा था।

Breaking news: इंदौर में कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, प्रशासन का दावा- 80 करोड़ की 46 एकड़ जमीन पर था कब्जा

उज्जैन एसटीएफ ने सोनकच्छ में पकड़ा क्रिकेट सट्टा

तेज रफ्तार वाहन पलटा, 1 महिला और 4 पुरुष सहित 5 की मौत

डेढ़ महीने से अपडेट नहीं हुई शहर की क्षेत्र अनुसार पॉल्यूशन की स्थिति

एमसीयू : अगले सत्र से नए भवन में संचालित होगा रीवा सेंटर

किसान विरोधी कानून से खेती बचेगी ना मंडियां, कंपनियों का कब्जा बढेगा