खुद को ज्वैलरी कारीगर बताकर जेवर ठगने और चोरी करने वाले पांच लोगों को छत्तीसगढ़ पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। दुर्ग में हुई कुछ वारदातों के बाद इन आरोपियों की तलाश जारी थी, जो अब पकड़ लिए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर
दुर्ग। जिले की पुलिस ने मुंबई पहुंचकर पांच ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जो खुद को आभूषणो के कारीगर बताकर भोले-भाले लोगों को आसानी से ठग लेते हैं। वे आभूषण को ठगते ही हैं, चोरी भी करते हैं। मुंबई में इन आरोपियों को छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दुर्ग के एसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस मामले का आज खुलासा किया है। आपको बता दें, कि पेशेवर किस्म के ये आरोपी दुर्ग के अलावा छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। दुर्ग में भी इनके खिलाफ कुछ मामले दर्ज हैं। उन्हीं मामलों में आरोपियों की पतासाजी जारी थी, जिसके अंतर्गत पुलिस को मुंबई में इनके छिपे होने की पक्की सूचना को मिली थी। दुर्ग पुलिस की एक टीम को मुंबई में कैम्प करना पड़ा। इसके बाद खुद को बहुत चालाक और होशियार समझने वाले इन ठगों को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दबोच लिया। ये ऐसे ठग हैं, जो न केवल ठगी करते हैं, बल्कि मौका देखकर चोरी और दूसरे अपराध भी करते हैं। अब छत्तीसगढ़ पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद इन ठगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।