बालको पुलिस की तत्परता और परिवार की सूझबूझ से पकड़ाया चोर

कोरबा। बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले परसाभांठा में परिवार की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता से घर में चोरी करने घुसे चोर को पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज रिमांड पर जेल भेजा गया है।

बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि प्रार्थी गोपाल सिंह थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 21 अगस्त की दरमियानी रात कोई अज्ञात व्यक्ति कमरे में चोरी करने घुसा था । घर में किसी के चलने की आवाज सुनकर नींद खुली तो देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति आलमारी तोड़ने का प्रयास कर रहा है। प्रार्थी गोपाल सिंह ने सूझबूझ से पुलिस को सूचना दी तथा आसपास के लोगो को आवाज लगा कर बुलाया । घर वालों के जग जाने से चोर भागने लगा,जिसे आमजन के सहयोग से पुलिस नाईट पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । आरोपी को पकड़कर थाना लाया गया, जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर परसाभाठा में ही एक और घर मे चोरी करना स्वीकार किया।आरोपी के निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्र 387/21 धारा 457, 511 IPC व अपराध क्र 388/21 धारा 457,380 IPC पंजीबद्ध कर आरोपीआनंद दास पिता झंगल दास उम्र 18 वर्ष पता भेलवामुड़ी थाना उरगा जिला कोरबा को रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।