
कोरबा।सावन माह की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला रक्षाबंधन का पर्व रविवार को पूरे जिले भर में उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बरपाली सलिहाभांठा क्षेत्र में भाइयों की कलाई बहनों की राखी से सजी रही। बहनों ने भाइयों की कलाई पर बतौर रक्षा सूत्र राखी बांधकर जीवन भर स्नेह व रक्षा करने का वचन मांगा

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर भाई की लंबी उम्र की कामना की ।छोटे बच्चों से लेकर युवा वर्ग के भाई बहनों में इस पर्व को लेकर उल्लास देखा गया। नए परिधान में सज संवर कर बहनों ने अपने भाई के अलावा चचेरे व मुंह बोले भाइयों को भी राखी बांधी। बहने अपने भाइयों की राखी बांधने के लिए सुबह से तैयार में जुटी हुई थी। बहनों द्वारा राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार किया जाता रहा। रक्षाबंधन पर्व को पारंपरिक रीति-रिवाज से मनाने के लिए बहनों ने आरती सजाकर भाइयों की आरती उतारी ,माथे पर कुमकुम का तिलक लगाकर अपने भाई की लंबी उम्र के लिए कामना की। इस दौरान आज सलिहाभांठा बरपाली क्षेत्र में पर्व को लेकर उत्साह देखा गया। बहनों ने भाइयों को राखी बांध कर भाई की उज्वल भविष्य की कामना की ।
