पाममॉल के भूत बंग्ला में दो बहनों से छेड़छाड़, चिल्लाती रहीं पर शोर में दब गई आवाज, जुर्म दर्ज

कोरबा । कोरबा शहर के टीपी नगर स्थित पाम मॉल में संचालित भूतबंगला के अंदर टिकट लेकर प्रवेश करने वाली दो बहनों के साथ भूतबंगला में ही काम करने वाले एक कर्मचारी ने अपने दोस्त के साथ मिल कर छेड़छाड़ किया। भूत बंगला के अंदर युवतियां चिल्लाती रही, पर बाहर आवाज नहीं पहुंचने की वजह से किसी को घटना की जानकारी नही हुई।
किसी तरह युवतियां बाहर निकली और इस घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसकी रिपोर्ट सीएसईबी पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ धारा 354 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

पाममॉल में भूतबंगला संचालित है। बताया जा रहा है कि इसके अंदर जाते ही अंधेरा छा जाता है। लाइटिंग और साउंड सिस्टम से डरावनी आवाज निकाली जाती है। रोमांच के लिए बच्चे व हर वर्ग के लोग टिकट कटा कर अंदर जाते हैं। रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने के बाद 21 साल की एक युवती अपनी छोटी बहन के साथ शाम को घूमने माल गई थी। जैसे ही दोनों बहनों ने टिकट कटाया। वहां मौजूद कर्मचारी हसन उन्हें एंट्री दिलाने अपने साथ ले गया। बताया जा रहा कि हसन के साथ उसका एक दोस्त भी था। युवतियां जैसे ही अंदर प्रवेश की, दोनों युवक उनके साथ अभद्रता करने लगे। इसका युवतियों ने विरोध किया, पर युवकों ने सारी हदें पार करते हुए अश्लील हरकतें करने लगे। पहले बड़ी बहन के साथ छेड़छाड़ की गई और वह बीच बचाव करने की कोशिश की तो उसे भी शिकार बनाया।
अंदर काफी शोर होने की वजह से उनकी आवाज बाहर तक नहीं पहुंच सकी और आरोपित मनमानी करते रहे। किसी तरह युवतियां बाहर निकली और इस घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसकी रिपोर्ट सीएसईबी पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ धारा 354 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।