बरपाली प्रभारी तहसीलदार रविशंकर राठौर ने पटवारी द्वारा किए गए गिरदावरी की जांच की

कोरबा। गिरदावरी कार्य प्रारंभ हुए लगभग एक माह पूर्ण हो चुका है । इस वर्ष फसल भी अच्छी होने से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य शासन द्वारा पटवारी को गिरदावरी कार्य करने का निर्देश राज्य शासन द्वारा दिया गया है जिसका सतत निरीक्षण का कार्य जारी है। इसी तारतम्य में बरपाली प्रभारी तहसीलदार रविशंकर राठौर ने बरपाली उप तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में हो रहे गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया ।

प्रभारी तहसीलदार डॉक्टर रविशंकर राठौर ने बरपाली कोथारी पचपेड़ी एवं पुरैना में हल्का पटवारी द्वारा किए गए गिरदावरी की जांच की । पटवारी को सावधानी से गिरदावरी कार्य पूर्ण करने, गिरदावरी के पूर्व गांव में कोटवार के द्वारा मुनादी करने, गिरदावरी कार्य का पंचनामा बनाने संबंधी जरूरी निर्देश दिए गए । गिरदावरी निरीक्षण के दौरान राजस्व निरीक्षक द्वय घासीराम राठौर श्रीमती करुणा मैत्री ,हल्का पटवारी नंदलाल साहू, रविंद्र महंत ,टिकेश्वर राठौर एवं ग्राम कोटवार उपस्थित रहे।