मेगा हेल्थ कैंप को सफल बनाने एसडीएम ने संभाला मोर्चा,अधिकारियों के साथ कोथारी पहुंच लिया तैयारियों का जायजा

ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की एवं सचिवों की शिविर स्थल में ही ली बैठक,दिए निर्देश

कोरबा। करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोथारी मे 3 सितंबर को मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है ।जिसके लिए स्वास्थ्य ,पंचायत ,राजस्व, शिक्षा एवं अन्य विभाग के द्वारा पूरी शिद्दत से तैयारी की जा रही है। इसी तारतम्य में बुधवार को एसडीएम सुनील नायक ने राजस्व अमले के साथ शिविर स्थल हायर सेकंडरी स्कूल भवन, ग्राम पंचायत कोथारी का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया ।

बीएमओ करतला के द्वारा अवगत कराया गया कि शिविर स्थल में अपोलो सहित जिला चिकित्सालय से विशेषज्ञ चिकित्सक आएंगे जिसके बैठने एवं ओपीडी की अलग-अलग व्यवस्था किया गया है मेडिसिन काउंटर अलग से बनाए गए है हेल्प डेस्क पूछताछ केंद्र में बाहर से आने वाले लोगों को जानकारी प्रदान करेंगे। पंजीयन के लिए पृथक से 4 काउंटर बनाए गए हैं। ग्राम पंचायत से मितानिनो के द्वारा अभी तक 1300 से अधिक पंजीयन किया जा चुका है। पंजीयन की प्रक्रिया जारी है समस्त प्रकार की जांच की सुविधा इस शिविर में उपलब्ध की जा रही है साथ ही दिव्यांग व्यक्तियों की जांच कर विकलांगता प्रमाण पत्र भी जारी करने की सुविधा होंगे पंचायत विभाग के द्वारा विकलांगता पेंशन हेतु पृथक से काउंटर की व्यवस्था की जा रही है साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है करतला ब्लॉक के सभी गांव में कोटवार के माध्यम से लगातार मुनादी की जा रही है ।एसडीएम सुनील नायक द्वारा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर सारी व्यवस्था एवं तैयारियों की समीक्षा की गई तथा सभी अधिकारियों को अपने दायित्व एवं कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिए गए। सचिवों की बैठक लेकर एसडीएम श्री नायक साहब ने अधिक से अधिक लोगों को कैंप का लाभ उठाने हेतु उन्हें प्रेरित करने की जवाबदारी दी । एसडीएम सुनील नायक ने अपील की है कि किसी भी प्रकार की बीमारी से होने पर कैंप में आकर इलाज जरूर कराएं एवं अधिक से अधिक लोग लाभ प्राप्त करें। एसडीएम श्री नायक द्वारा मेगा कैंप कोथारी के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार करतला मुकेश देवांगन ,प्रभारी तहसीलदार बरपाली रविशंकर राठौर , जनपद सीईओ करतला घनश्याम मिर्जा ,बीएमओ डॉ राकेश सिंह ,बीपीएम भागवत बघेल ,बी ईओ संदीप पांडेय,खाद्य निरीक्षक उर्मिला गुप्ता ,ग्राम पंचायत सरपंच संपत सिंह एवं ग्राम सचिव उपस्थित रहे।