अविनाश की पुनः दीपका वापसी ,लाईन भेजे गए विवेक ,सोनवानी होंगे नगर कोतवाल ,प्रशासनिक कार्यों में कसावट लाने कप्तान ने बदले प्रभार

प्रखर कोरबा। पुलिस विभाग में प्रशासनिक सर्जरी जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को 7 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। जारी सूची में रामपुर चौकी प्रभारी अविनाश सिंह को एक बार फिर दीपका थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं दीपका थाना प्रभारी सनत सोनवानी को नगर कोतवाल बनाया गया है।

नगर कोतवाल विवेक शर्मा को कोतवाली से हटाकर लाइन भेजा गया है।पुलिस कप्तान भोज राम पटेल ने विभागीय कार्यो में कसावट लाने के लिए बुधवार को स्थांतरण आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबकि 7 पुलिस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल करते हुए जिले के विभिन्न थाना चौकियों में पदस्थ किया गया है। इस कड़ी में दीपका थाना प्रभार फिर से अविनाश सिंह को सौंपा गया है।वही दीपका थाना का प्रभार देख रहे सनत सोनवानी नगर कोतवाल बनाया गया है।वही कोतवाली टीआई को वापस लाइन भेजा गया है।