कोरबा। देश का 77 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोरबा में भी धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व मनाया गया।जिला स्तरीय मुख्य समारोह सीएसईबी कोरबा पूर्व के फुटबॉल मैदान में आयोजित हुआ। इस अवसर पर विभिन्न 14 विभागों की झांकियों का विकास आधारित जीवन्त प्रदर्शन किया गया जिसे मुख्य अतिथि प्रदेश के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा सहित तमाम अधिकारियों और दर्शकों का प्रोत्साहन प्राप्त हुआ।

इस कड़ी में आदिवासी विकास विभाग ने भी आदिवासियों के विकास पर आधारित झांकी का प्रदर्शन किया। आदिवासी संस्कृति, कला, वेशभूषा और रहन-सहन पर आधारित इस झांकी ने शहर के लोगों को आदिवासी सभ्यता से रूबरू कराया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीकांत कसेर के मार्गदर्शन में टीम द्वारा तैयार की गई झांकी में”आदिवासी विरासत से आत्मनिर्भर भारत” की थीम पर आदिवासी संस्कृति को जीवंत प्रस्तुत किया गया।
आदिवासी पारंपरिक लोक नृत्य में वाद्य यंत्रों की थाप पर थिरकते नर्तकों का दल लोगों को झूमने पर मजबूर करता रहा तो वहीं भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की जीवंत झांकी भी मंत्रमुग्ध करती रही। आदिवासी कला और संस्कृति की झांकी को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद भी किया। आदिवासी चित्रकला भित्ति चित्र भी इस पूरे झांकी में उकेरी दी गई थी, जिसने इतिहास की किताबी स्मृतियों को ताजा किया।
–
