KORBA : बीकन इंग्लिश स्कूल सीएसईबी में मनाया गया गणतंत्र दिवस , देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी गई प्रस्तुति …..

कोरबा। बीकन इंग्लिश स्कूल सीएसईबी कोरबा में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव डी सुरेश क्रिस्टोफर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।तिरंगा फहराने के साथ ही सभी ने राष्ट्रगान गाया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर साजी टी जॉन की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या यतिमा अतुल नाथन ने की।

इस अवसर पर श्री क्रिस्टोफर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान में निर्धारित नियम हमारे जीवन, देश व समाज की दशा-दिशा और राह निश्चित करते हैं। उनका पालन सुनिश्चित कर अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन ही हमें एक जिम्मेदार व जागरुक नागरिक की पहचान देता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद का भी जीवन में महत्व है। खेल से जीवन में हम अनुशासन सीखते हैं। विशिष्ट अतिथि जॉन ने कहा कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। हम अपने कर्तव्य पथ पर चलकर ही अपने विद्यालय, और देश को निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रखने में अपना योगदान दे सकते हैं। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्या श्रीमती नाथन ने शैक्षणिक सत्र की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यार्थियों ने संगीत की मधुर धुन में सुमधुर प्रस्तुति से सभी को भाव विभोर कर दिया। देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। कक्षा 11वीं के छात्र अयान खान ने संविधान निर्माण को लेकर भाषण और छात्रा ईशा मसीह ने गीत की प्रस्तुति दी। शिक्षिका मनीषा मसीह के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित नाटक का मंचन किया। शिक्षक राजेश नंद और रविकांत ने उद्बोधन दिया।कार्यक्रम में अतिथियों ने वार्षिक खेलकूद के विजेता खिलाड़ियों का मेडल से सम्मान किया। खेलकूद में ग्रीन हाउस विजेता रही। मंच संचालन शिक्षिका अश्मा खानम और शिक्षक रविकांत ने किया। आभार प्रदर्शन शिक्षिका पुष्पा तिवारी ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकाएं राजेश नंद, रामरतन साहू, ए कुमार, पी नंदी, विनोद मिश्रा, निर्मला साहू, संगीता दास, एसपी नामदेव, पूर्णिमा किंडो, किशन सूर्यवंशी, निर्मला साहू, वर्षा उरांव, एस कुमार, सतीश मोंगरे, राका निर्मलकार, प्रेमजीत सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी व अभिभावकगण उपस्थित रहे।