परियोजना प्रशासक वाहने को ठोकर मारकर घायल करने वाला अज्ञात एक्टिवा चालक एक माह बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर,कांग्रेस अजा प्रभाग के पदाधिकारियों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

कोरबा।एकीकृत आदिवासी विकास विभाग के परियोजना प्रशासक व सहायक आयुक्त एस के वाहने को लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मारकर घायल करने वाले अज्ञात एक्टिवा चालक की रिपोर्ट दर्ज कराने के माह बाद भी पतासाजी कर गिरफ्तार नहीं कर सकी। जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रभाग के मीडिया प्रभारी सुनील सिन्हा ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए अविलंब उचित कार्यवाई की मांग की है।

ज्ञात हो कि एकीकृत आदिवासी विकास विभाग परियोजना प्रशासक व सहायक आयुक्त एस के वाहने 30 जुलाई को रामपुर सीएसईबी कालोनी में सायंकाल अपनी पत्नी के साथ टहलने निकले थे। तभी अज्ञात एक्टिवा चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें पीछे से ठोकर मारकर घायल कर फरार हो गया। इस गम्भीर दुर्घटना में परियोजना प्रशासक श्री वाहने के पैर टूट गया है। उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराना पड़ा। घटना की 30 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी रामपुर पुलिस की गिरफ्त से आरोपी बाहर है। जिसको लेकर जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रभाग के मीडिया प्रभारी सुनील सिन्हा ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए अविलंब उचित कार्यवाई की मांग की है।ज्ञापन सौंपने के दौरान उनके साथ संभागीय महासचिव जय प्रकाश सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजदू थे।