कोरबा। शासन के मंशानुरूप कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के आदेश एवं एसडीएम कोरबा सुनील नायक के निर्देशानुसार शत प्रतिशत त्रुटिरहित गिरदावरी किये जाने के निर्देश तहत नायब तहसीलदार भैसमा एम. एस. राठिया ने ग्राम जिल्गा बरपाली में फसल गिरदावरी की जांच की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नायब तहसीलदार श्री राठिया ने राजस्व निरीक्षक बरपाली केसर चौहान , हल्का पटवारी जिल्गा विनोद कंवर सहित कृषकों की उपस्थिति में खसरावार फसल प्रविष्टि का भौतिक सत्यापन किया । पटवारी को प्रतिदिन मुनादी व गिरदावरी पंचनामा पंजी बनाने के निर्देश दिए । श्री राठिया ने बताया कि गिरदावरी शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता वाले कार्यों में से एक है ।जिसमें किसी भी ग्राम के कृषकवार , खसरावार लिए गए फसल बोनी क्षेत्र के रकबा अनुसार गिरदावरी करना होता है। जिसमें खेत मे लगे फसल की किस्म , बोनी रकबा सहित वृक्ष , नलकूप , कुंआ इत्यादि का संपूर्ण विवरण हल्का पटवारी को अपने खसरा पंजी में प्रविष्ट करना होता है।