छ,ग जिला कोरबा के पोड़ीउपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत परला मे दिलीप बिल्डकॉन कंपनी द्वारा 2016 17 में परला ग्राम के किसानों की खेतिहर जमीन को अधिक पैसा किराए के रूप में देने की बात कहकर भोले भाले किसानों से उनकी जीवनदायिनी खेतों को कंपनी द्वारा एग्रीमेंट करा लिया गया था उसके बाद उसके द्वारा प्रथम वर्ष का किराया दिया, उसके बाद 2 वर्ष का किराया आज तक नहीं दिया है, साथ ही कंपनी के व्दारा काम खत्म होने पर संताली करण कर कृषि योग बना कर देने की बात कहीं गई थी, जो आज ना ही संबंधित किसानों को वार्षिक किराया दिया जा रहा है ना ही उनके खेतीहर भूमि को आज तक कृषि योग बनाकर नहीं दिया गया है, जिसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक मोहित राम केरकेटा, से पीड़ित किसानों ने की है जिसे गंभीरता से लेते हुए विधायक ने किसानों को न्याय दिलाने का भरोसा दिल आया है,,