विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान ने पूर्णिमा का किया सम्मान

कोरबा। कमलाकांत शुक्ला इंस्टीट्यूट भाटापारा की सहायक प्राध्यापक श्रीमती पूर्णिमा कौशिक,रायपुर को विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान प्रयागराज (उ.प्र.) द्वारा 4 एवं 5 सितंबर को आयोजित दो दिवसीय रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर सम्मानित किया गया। उन्होंने 2021 में संस्था द्वारा आयोजित आभासी काव्य प्रतियोगिता में संस्था की प्रतिभा में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

आयोजन स्थल प्रयागराज उ. प्र. के नैनी में संस्थान के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख पुणे (महाराष्ट्र) के कर कमलों से तथा संस्थान के संरक्षक राजकुमार भारती एवं संस्थान के सचिव गोकुलेश्वर कुमार द्विवेदी, दिनेश चंद्र कौशिक की उपस्थिति में स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती पूर्णिमा कौशिक को डॉ मुक्ता कान्हा कौशिक , डॉ अनुसुइया अग्रवाल प्राचार्य महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय,महासमुंद, रायपुर, छत्तीसगढ़,डॉ विनय कुमार पाठक पूर्व राजभाषा आयोग अध्यक्ष छत्तीसगढ़, डॉ. प्रभु चौधरी महासचिव, हरेराम वाजपेई इंदौर, मोहम्मद मुकिद बालको, लक्ष्मीकांत वैष्णव चांपा, भुवनेश्वरी जायसवाल कोरबा परिवार , मित्रगणों समस्त पदाधिकारी सदस्यों ने शुभकामनाएँ दी है।