मार्ग में ट्रेलर खड़े रहने ,पुलिस के द्वारा शव को तुरन्त अस्पताल भेजने पर हुआ हंगामा
कोरबा । बांकीमोंगरा में गायत्री मंदिर के पास कार एवं ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार एसइसीएल कर्मी की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। नाराज स्वजन व स्थानीय लोगों ने बाकीमोगरा-सुतर्रा मार्ग में चक्का जाम कर दिया। करीब एक घंटे बाद पुलिस के अधिकारियों की समझाइस पर मामला शांत हुआ।
प्राप्त जानकारी अनुसार बांकीमोंगरा स्थित शांति नगर में निवासरत राजकुमार टंडन 38 वर्ष गुरूवार की रात करीब 9 बजे भोजन करने के पश्चात अपने बाइक से आसपास कहीं जाने निकला था। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार चालक ने पहले राजकुमार को ठोकर मारी और वह सड़क पर गिर गया। इस बीच सुतर्रा की ओर से आ रही ट्रेलर के नीचे आ गया और सिर कुचल गया। बाइक ट्रेलर में फंस गई और काफी दूर तक घसीटाया। आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ लग गई। राजकुमार को अपने पिता की जगह एसइसीएल में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी और वह कुसमुंडा खदान में कार्यरत था। पुलिस ने घटना स्थल से शव उठाकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दी। नाराज लोगों ने सड़क पर भीड़ लगाकर चक्काजाम कर दिया। इस वजह से बांकीमोंगरा , सुतर्रा मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाइस देकर चक्काजाम समाप्त करने की बात कही पर मृतक का भाई शव को घटना स्थल पर लाने की जिद पर अड़ा रहा। लोगों का कहना था कि सड़क के दोनों ओर बेतरतीब ढंग से कोयला परिवहन करने वाले ट्रेलर खड़े रहते हैं। पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती। इस वजह से यह घटना हुई है। रात करीब 10 बजे पुलिस की समझाइस पर चक्काजाम समाप्त किया गया।