कोरबा। कोरोना की तीसरी लहर प्रदेश में दस्तक देने लगी है बुधवार को कोरोना संक्रमण के 48 नए मरीजों की पहचान हुई है। इनमें कोरबा में सर्वाधिक 12 मरीज मिले, जिनमें 7 तो एक ही परिवार से हैं। शहर से एक संक्रमित महिला गुरुवार सुबह जिंदगी की जंग हार गई। शेष 11 नए संक्रमितों का उपचार जारी है।
कोरबा में गजरा साइड बांकीमोगरा जो एसईसीएल कालोनी क्षेत्र है, वहां से एक ही परिवार के 7 सदस्य संक्रमित मिले हैं। इनमें 4 महिला व 3 पुरुष शामिल हैं जिनमें 3 बच्चे भी हैं। इसके अलावा कोसाबाड़ी, मोतीसगर पारा, पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के तुमान, बरबसपुर और कसनिया में एक-एक संक्रमित मिले है। मोतीसगर पारा की संक्रमित महिला 43 वर्ष ने ईएसआईसी हॉस्पिटल में आज सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस सूचना के बाद प्रशासन आवश्यक कार्यवाही कर रहा है।