कोरबा। नए कोतवाल की थानेदारी से शहर के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। इस कड़ी में आज बाइक में अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एसपी के निर्देश पर जिले में अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरुद्ध सख्ती से करवाई की जा रही है। इस कड़ी में नगर निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में पुलिस सतत करवाई कर रही है। इसी तारतमय में अवैध शराब के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 1 दुपहिया वाहन एक्टिवा के साथ 20 पाव देसी मदिरा शराब के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना की जानकारी देते हुए नगर निरीक्षक श्री सनत सोनवानी ने बताया कि, कोतवाली पुलिस को सूचना मिला कि मोती सागर पारा निवासी अपने दोपहिया वाहन एक्टिवा में अवैध शराब बिक्री हेतु ले जा रहा है कि सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर गोविंदा चौहान को पकड़े। आरोपी के कब्जे से 20 पाव देसी मदिरा शराब मिला। आरोपी द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (1) (क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक सनत सोनवानी नेतृत्व में स. उ. नि. गणेश राम महिलांगे, आरक्षक अजय यादव की सक्रिय भूमिका रही।