डीडीएम रोड में व्यवसाई के घर गिरी आकाशीय बिजली, हुआ नुकसान

कोरबा । शहर के मध्य पावर हाउस रोड से डीडीएम स्कूल जाने वाले मार्ग पर एक व्यवसाई के घर आकाशीय बिजली गिर पड़ी। यह घटना गुरुवार को दोपहर लगभग 2 से 3 बजे के मध्य घटित हुई जब मूसलाधार बारिश हो रही थी।

गरज-चमक के साथ हो रही बारिश के दरम्यान घर की छत पर एकाएक तेज आवाज धमाके के साथ हुई जिसे सुनकर व्यवसाई के परिजन सहम गए। बिजली गिरने के कारण इनके घर के विद्युत उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गए। आसपास के लोगों ने जब इस ओर नजर डाली तो ज्ञात हुआ कि उक्त व्यवसाई के घर की छत पर लगी पानी की टंकी बिजली गिरने से फट चुकी थी और पाइप भी क्षतिग्रस्त हो गया। समझते देर नहीं लगी कि बिजली पानी की टंकी पर गिरी है। टंकी में मौजूद पानी व्यवसाई के घर सहित आसपास के लोग घरों में भी भर गया। पानी निकालने की मशक्कत करनी पड़ी। यह बड़े ही राहत और सौभाग्य की बात रही कि आकाशीय बिजली गिरने की घटना में किसी भी तरह की जनक्षति नहीं हुई है। डीडीएम रोड में गाज गिरने की इस घटना से यहां के रहवासी दहशत में हैं कि भविष्य में कहीं वे भी बिजली का शिकार ना हो जाएं।