पीड़ित परिवार ने सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई
कोरबा। टोनही संबोधित कर सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के एक मामले में शनिवार को दो पक्षों में जमकर लात घूंसे सहित लाठी डंडे चले। लंबे संघर्ष के बाद मामला शांत हुआ। पीड़ित पक्ष ने न्याय की गुहार लगाई है।

घटना दिनांक 30 अगस्त को हरदी बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम रलिया में शाम 6 बजे गांव की महिला पंच कुंवर एवं उनकी बहन कांति बाई घटना को अंजाम देने के लिए सौखी लाल, विनोद कुर्रे, इंन्द्रा कुर्रे, दिनेश कुर्रे, गांधी, विजय, जीत एवं उनके अन्य साथियों के साथ एक राय होकर चार मोटरसाइकिल वाहन में सवार होकर करीबन 13 लोग हत्या करने की मंशा से लाठी, डंडे, लोहे का राड, बेल्ट, धारदार चाकू लेकर पीड़ित परिवार के घर के पास गाड़ी को खड़ा किया और अचानक से गाली-गलौज करते हुए टोनही-भूतही काला जादू-टोना करने वाली बोलकर अंधाधुंध मारना पीटना शुरू कर दिए गए ।पीड़ित परिवार दीपक रात्रे (वेद प्रसाद) को डंडे से मारने के कारण सिर और कमर में काफी गंभीर चोटें आई तथा उनके बड़े भाई रवि कुमार रात्रे को अंधाधुन मारने से दाहिना जांघ बाया साइड का जबड़ा व पीठ में काफी चोटे आई। ये सब घटना को देख रही पीड़ित परिवार की मां चंदन बाई रात्रे और उनकी भाभी किरण बाई रात्रे तथा पीड़ित की पत्नी बीच-बचाव करने आए तो मां के हाथ में गंभीर चोटे आई छाती में हमला किया तो सांस लेने में तकलीफ हो रही है और भाभी के हाथ में भी चोट आई है।भाभी के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए बालों को खींच घसीट कर मारने लगे तथा पीड़ित की धर्मपत्नी की बाल को पकड़कर लात घूसे से हमला कर दिए। 5 वर्ष के मासूम बच्चे को भी मारा जिसके चलते उसका माथा फट गया। घटना स्थल में ही बच्चा बेहोश हो गया। पीड़ित परिवार ने और भी गंभीर आरोप लगाए हैं।पीड़ित परिवार ने 1 सितंबर को जिले के पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इन दोषियों के ऊपर जल्द से जल्द और कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए।
