आज दोपहर तीन बजे मिल जाएगा गुजरात को नया सीएम, सियासी गहमागहमी शुरू

गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया, उसके बाद गुजरात के नए सीएम के चेहरे को लेकर ऊहापोह की स्थिति चल रही है और अटकलों का बाजार भी गर्म है. इसके लिए लेकिन ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. आज दोपहर तीन बजे तक गुजरात को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा. माना जा रहा है कि अगला मुख्यमंत्री पाटीदार समाज से होगा, हालांकि ये विधायक दल की बैठक में ही स्पष्ट हो पाएगा।
इन नामों की हो रही है चर्चा
वैसे गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के नामों में प्रफुल्ल पटेल, मनसुख भाई मंडविया, पुरुषोत्तम रूपाला, नितिन पटेल पाटीदार चेहरे के रूप में मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे हैं. जबकि गैर पाटीदार चेहरा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल का है. वे भी मुख्यमंत्री की रेस में आगे बताए जा रहे हैं. Also Read – कंडोम नहीं था तो शख्स ने संबंध बनाने से पहले प्राइवेट पार्ट पर लगाया ऐसा पदार्थ, हो गई मौत- जानें पूरा मामला…
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद आज यानी रविवार को विधायक दल की बैठक दोपहर तीन बजे बुलाई गयी है. इस बैठक में विधायक दल के नए नेता का चुनाव होगा जो गुजरात का नया मुख्यमंत्री होगा. पार्टी के केंद्र पर्यवेक्षक के तौर पर रविवार सुबह केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद जोशी नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए अहमदाबाद पहुंच गए हैं.
नरेंद्र तोमर ने कही ये बात…
गुजरात बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल के आवास पहुंचे. नरेंद्र तोमर ने कहा कि हम यहां गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा करने आए हैं, इसके लिए हम प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेताओं के साथ बातचीत करेंगे और सीएम का नाम तय किया जाएगा.