अधेड़ को तालिबानी सजा देने वाले सामंता कंपनी के तीन गार्ड जांच के आदेश के बाद तत्काल गिरफ्तार,कलेक्टर ने कानून तोड़ने वालों को दिया कड़ा संदेश

चोरी के संदेह में पोल से बांधकर युवक पिटाई की खबर पर लिया संज्ञान,बनाई जांच समिति

कोरबा। चोरी के शक में डंडे के बल पर अपराध स्वीकार करने अधेड़ सहित एक अन्य की बेरहमी से पिटाई करने वाले कुसमुंडा कोयला खदान में सुरक्षा का जिम्मा सम्भाल रही निजी कंपनी सामंता के 3 गार्ड को क्लेक्टर के जांच आदेश के साथ ही कुसमुंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

17 सितंबर को दुरपा रोड फोकटपारा निवासी सुभाष राम सिदार व एक अन्य युवक कुसमुण्डा के सायलो में विश्वकर्मा पूजा देखकर घर की ओर लौट रहे थे कि सायलो का निर्माण कर रही सामंता कंपनी के दो निजी सुरक्षा गार्डों ने इन्हें पकड़ा और सायलो दफ्तर के पास ले गए। खंभे में हाथ-पैर बांधकर दोनों गार्डों सहित उनके साथियों ने मिलकर बुरी तरह मारपीट की और पेट्रोल पंप के पास फेंककर चले गए। दूसरे पीड़ित फोकटपारा निवासी हीरा को भी बंधक बनाकर मारा-पीटा और कपड़े फाड़े तथा जेब में रखे 500 रुपए को गार्डों ने छीन लिया।इस मामले में कुसमुण्डा थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर ने उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई और जांच तेज करते हुए पूरी घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों राजेश सिंह राजपूत पिता रामजीत 53 वर्ष निवासी कपाटमुड़ा, गोवर्धन साहू पिता शिवचरण 29 वर्ष, ग्राम बरमपुर एवं अशोक कुमार कश्यप पिता दिलहरण लाल 46 वर्ष ग्राम कनकी को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

कलेक्टर ने लिया स्वतः संज्ञान,एसडीएम की अध्यक्षता में जांच समिति की गठित

सुरक्षा कर्मियों द्वारा एक युवक को पोल से बांधकर पीटने के मामले में कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने सख्त रुख अपनाते हुए जांच बैठा दी है। कलेक्टर ने मीडिया में मामला उजागर होने पर स्वतः संज्ञान लेते हुए इस मामले की जांच के लिए समिति गठित की है। इस तीन सदस्यीय समिति के अध्यक्ष कटघोरा के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी होंगे। सदस्य के रूप में कटघोरा एस डी ओ पी और खनिज विभाग के उप संचालक भी समिति में शामिल है। इस मामले की जांच कर समिति अगले सात दिनों में पूरी रिपोर्ट कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करेगी।