कोरबा । जिला मुख्यालय से करीब 17 किलोमीटर दूर वनांचल ग्राम कुरुडीह के एक मकान में उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब रसोई घर में बैठा नांग सांप (कोबरा) के करीब बच्चा खड़ा था। सांप पर नजर पड़ते ही बिना देरी किए मां ने बच्चे को सांप से दूर किया साथ ही घर से बाहर निकल आस पास के लोगों को सांप के मौजूद होने की जानकारी दी।स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी ने सूचना पर सुरक्षित रेस्क्यू कर परिवार को भयमुक्त किया।
पड़ोस में रह रहे सूर्यप्रकाश मरावी ने बिना देरी किए 112 टीम को इसकी जानकारी दी थी। जिसके बाद 112 के सिपाही ने स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेंद्र सारथी को तत्काल सूचना दी थी। श्री सारथी ने बताया कि जब वे रेस्क्यू ऑपरेशन चालू कर रहे थे उस वक्त कोबरा फन फैलाए बैठा था और बहुत गुस्से में था जिसको बड़ी सावधानी से बाहर लाया गया । फिर डिब्बे में बंद किया गया, तब जाकर सभी ने राहत कि सांस ली । उन्होंने लोगों को बताया कि जब भी सांप निकले या सर्पदंश की घटना हो मोबाईल नम्बर 8817534455 पर जानकारी दे सकते हैं। हमारी टीम मदद के लिए हर पल समर्पित रहती हैं। उन्होंने सर्पदंश होने पर झाड़ फूक न करवा कर जिला अस्पताल जाने की सलाह दी। अक्सर गावों में सर्पदंश से मौत का कारण झाड़फूंक होता है, रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने पर सभी ने जितेंद्र सारथी के साथ 112 टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।