रायगढ़/ फूड एंड सेफ्टी विभाग में भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है..! पढ़े विस्तार से पूरी मामला..!


रायगढ़। आम आदमी के सेवक बजरंग अग्रवाल ने फूड एंड सेफ्टी के अधिकारियों के ऊपर प्रमाणित आरोप लगाया कि फूड एंड सेफ्टी के अधिकारी लाइसेंस बनाने के लिए व्यापारियों से  10000 घूस खा रहे हैं एवं व्यापारियों को मिठाई वालों को डेरी वालों को नमूना लेने के नाम पर इमोशनल ब्लैकमेल कर के अधिकारी रोज एक एक होटल और डेयरी में जाकर  ₹50000 की मांग करके उनसे पैसा खाता है हर अधिकारी के टारगेट में व्यापारी क्यों होता है यह समझ से परे है आम जनता के सेवक बजरंग अग्रवाल ने कहा है कि आप व्यापारी वर्ग घबराए नहीं हम आपके साथ खड़े हैं अगर कोई भी अधिकारी आपको आकर ब्लैकमेल करके पैसे मांगता है आप हम को शिकायत करें हम संबंधित आर्थिक अपराध कलेक्टर एसपी साहब को अवगत कराएंगे ऐसे अधिकारी की विदाई यहां से जरूरी है फूड एंड सेफ्टी के अधिकारियों से भी निवेदन किया गया है कि आप सुधर जाएं और व्यापारियों से पैसा खाना बंद कर दें लाइसेंस बनाने बाबू के द्वारा 1 लाइसेंस का  ₹10000 लिया जा रहा है पर यह आपकी ड्यूटी है अगर आप पैसा मांगेंगे और जिन व्यापारियों ने पैसा दिया है वह मेरे इस व्हाट्सएप नंबर पर 94252 50449 बताएं कि कितना कितना पैसा किस व्यापारी ने दिया है और इनकी रजिस्ट्र की जांच की जिला कलेक्टर से मांग की है कि फूड एंड सेफ्टी के सारे रजिस्टर की जांच की जानी चाहिए कितने लाइसेंस पेंडिंग है कितने कितने दिन में किसको दिया गया है और यह भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग आम जनता के सेवक कहा कि  है कि तत्काल व्यापारियों के ऊपर अत्याचार बंद हो नहीं तो पूरा व्यापारी संगठन चेंबर ऑफ कॉमर्स सब एक होकर के फूड एंड सेफ्टी विभाग के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेंगे और उनकी ऑफिस के सामने जाकर धरना देंगे और अधिकारियों के घर के सामने भी धरना दिया जाएगा।

जिस भी भाई का लाइसेंस नहीं बनता हो तो कृपया मेरे इस नंबर पर संपर्क करें हम और आप मिलकर के इस भ्रष्टाचार की लड़ाई को एक साथ लड़ेंगे जब भी यह सारी कुर्तियां समाप्त होगी जो भी अधिकारी रायगढ़ आता है 10 साल में भी जाना नहीं चाहता कोई अधिकारी की पहले भी कई शिकायत आई है उनको समझाया भी गया था  है अपना अत्याचार बंद कर दे नहीं तो जनता और व्यापारी इसको अच्छे तरीके से सबक सिखाना जानती है बजरंग अग्रवाल आम जनता का सेवक रायगढ़ फूड एंड सेफ्टी विभाग में भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है किया जा रहा है तंग लाइसेंस के नाम पर एवं सैंपल के नाम पर व्यापारियों को