शराबबंदी की सरकार की नहीं रही इच्छा,सरकारी स्कूलों में लोट रही शिक्षा , प्रधानपाठक इस कदर रहा मदहोश,लोटते लोटते पेंट में कर डाली पेशाब फिर भी नहीं रहा होश ,वीडियो वायरल होते ही निलंबन का बीईओ ने भेजा प्रस्ताव

प्राथमिक शाला करीमाटी का मामला ,शिक्षा विभाग ने जताई नाराजगी ,शिक्षक स्कूल में खा रहा था नॉनवेज

कोरबा। बिस्तर पर नॉनवेज खाना पड़ा हुआ है ,नीचे प्रधानपाठक शराब के नशे में इस कदर मदहोश हैं कि पेंट में ही पेशाब कर लोट रहे हैं। जनपद सदस्य के पहुंचने पर उठ भी नहीं पा रहे। यह नजारा आदिवासी बाहुल्य कोरबा जिले के विकासखण्ड पोंडी उपरोड़ा के प्राथमिक शाला कारीमाटी में गुरुवार को नजार आया । जनपद सदस्य प्रताप सिंह मरावी ने शिक्षक के इस शर्मसार कर देने वाली वीडियो को वायरल किया था। जिसके बाद हरकत में आए पोंडी उपरोड़ा बीईओ ने प्रभारी प्रधानपाठक के निलंबन का प्रस्ताव डीईओ को भेज दिया है।

संकल्प के बाद भी शराबबंदी से पीछे हट रही भूपेश सरकार के राज में शराब शिक्षा व्यवस्था को भी खराब कर रही है। इसका नजारा गुरुवार को पोंडी उपरोड़ा विकासखण्ड के प्राथमिक शाला करीमाटी में देखने को मिला। जनपद सदस्य प्रताप सिंह मरावी ग्रामीण क्षेत्र का स्कूल होने की वजह से व्यवस्था का जायजा लेने स्कूल पहुंचे। लेकिन जो नजारा देखा उसे देख श्री मरावी भौंचक्क रह गए। उन्होंने देखा कि प्रभारी प्रधानपाठक रामनारायण प्रधान (शिक्षक एलबी) शराब के नशे में जमीन में लोट रहे हैं। इस कदर मदहोश हैं कि पेंट में ही पेशाब कर चुके हैं। फिर भी लोट रहे हैं। लाख प्रयास के बाद भी वे उठ नहीं पाए। समीपस्थ उनका नॉनवेज भोजन टेबल पर पड़ा था। शासकीय सेवक बच्चों के भाग्य निर्माता शिक्षक के इस कृत्य से श्री मरावी बेहद दुखी व आक्रोशित हो गए। उन्होंने शिक्षक का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जैसे ही मीडिया में यह वीडियो वायरल हुआ।शिक्षा जगत एक बार फिर शर्मसार होने लगा। कलेक्टर रानू साहू ने भी शासकीय सेवक के इस कृत्य के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर की। दूसरे दिन शुक्रवार को पोंडी बीईओ एल एस जोगी ने नजारा देख प्रभारी प्रधानपाठक रामनारायण प्रधान के निलंबन का प्रस्ताव डीईओ को भेज दिया है। डीईओ विभागीय कार्य से रायपुर में थे। लिहाजा शनिवार या सोमवार तक शराबी प्रधान पाठक के खिलाफ कार्यवाई हो सकेगी।