तहसीलदार मुकेश देवांगन भी अजगरबहार भेजे गए,श्रीवास्तव होंगे दीपका नायब तहसीलदार,शशिभूषण भेजे गए पोंडी
हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण )सहित विभिन्न सड़क परियोजनाओं के भू -अर्जन ,मुआवजा पत्रक तैयार करने में की गई गड़बड़ी शिकायत सूबे के मुखिया के पास पहुंच गई है। जांच के आदेश के साथ क्लेक्टर रानू साहू ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। लंबे अर्से से एक ही कार्यस्थल पर जमे नायब तहसीलदारों का प्रभार क्षेत्र बदल दिया है। इसके साथ ही जांच प्रक्रिया प्रभावित होने के आसार भी न के बराबर रह गए हैं।

यहां बताना होगा कि जिले में एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण )सहित विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहित की गई है। जमीन अधिग्रहण से लेकर भू-अर्जन ,मुआवजा पत्रक तैयार करने से लेकर वितरण में हाल ही में बड़ी शिकायतें आई है। प्रतिबंध के बाद भी बंटाकन कर क्रय -विक्रय ,रजिस्ट्री,नामांतरण कर शासन को करोड़ों का वित्तीय नुकसान पहुंचाने की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंच गई है। मंत्रालय से प्रकरण के जांच के आदेश दिए गए है। शुरुआत से ही तेज तर्रार साफ सुथरी छवि के साथ कार्य कर रहीं कलेक्टर श्रीमती रानू साहू इसके बाद एक्शन मोड में आ गई हैं। जांच प्रक्रिया प्रभावित न हो इसके लिए उन्होंने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। पांच नायब तहसीलदारों के प्रभार क्षेत्र में बदलाव किया है। जिले में अधिकांश नायब तहसीलदार एक ही कार्यस्थल पर लंबे अर्से से पदस्थ थे। जिसको लेकर भी तमाम तरह की शिकायतें आ रही थी। अब ऐसे नायब तहसीलदारों को नए कार्यस्थल पर सेवाएं देनी होंगी। जारी आदेश के अनुसार दीपका नायब तहसीलदार शशि भूषण सोनी को दीपका से हटाकर पोंडी उपरोड़ा भेजा गया है। इसी तरह पाली नायब तहसीलदार वीरेंद्र श्रीवास्तव को दीपका नायब तहसीलदार बनाया गया है। ममता रात्रे को पोंडी से पाली नायब तहसीलदार बनाया गया है। इसी तरह करतला तहसीलदार मुकेश देवांगन को अजगरबहार तहसीलदार बनाया गया है। करतला में पदस्थ नायब तहसीलदार तारा कुमारी सिदार को करतला का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है। भू -अभिलेख शाखा में पदस्थ सहायक अधीक्षक भू -अभिलेख राहुल सिंह करतला का नायब तहसीलदार बनाया गया है । इस प्रशासनिक सर्जरी से नायब तहसीलदारों में हड़कम्प मचा है। वहीं कलेक्टर ने इसके जरिये यह संकेत दे दिया है कि जिनकी परफार्मेंस ठीक नहीं उनकी छुट्टी करने में तनिक भी देर नहीं लगाई जाएगी। आने वाले समय में अन्य अधिकारियों पर भी कार्यवाई की गाज गिरेगी।