मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक के परिपालन में सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आशय का परिपत्र भी जारी कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर-
रायपुर। राज्य सरकार का एक बड़ा फैसला सामने आया है, जिसके अनुसार छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी माता-पिता के अन्य राज्यों में शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चे भी अब छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी माने जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने स्थानीय निवासियों की परिभाषा में संशोधन किया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पूर्व में हुई केबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय के परिपालन में सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी परिपत्र भी जारी कर दिया है, जिसमें स्थानीय निवासियों की परिभाषा में किए गए बदलाव को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। पढ़िए परिपत्र-