12 करोड़ मांगने पर करीना के हाथ से निकली सीता , 32 करोड़ लेकर कंगना बनी सबसे महंगी एक्ट्रेस

मुम्बई।हाल ही सोशल मिडिया पर करीना कपूर और कंगना रनौत के बीच सीता के रोल के लिए फैन्स के बीच जंग छिड गयी थी. मेकर्स ने करीना कपूर को सीता का रोल ऑफ़र किया था. जिसके लिए करीना ने अपनी फीस बढ़ाकर 12 करोड़ रूपये मांगे थे.
इसके बाद लोगो ने सोशल मिडिया पर करीना को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया और कहने लगे सीता का रोल ये नही कर सकती. उसके लिए कोई दूसरी एक्ट्रेस लें. वहीँ जयादातर लोगो ने कंगना का नाम सजेस्ट किया था. करीना की बढ़ी हुई मांग और फैन्स के कमेन्ट देखकर मेकर्स ने करीना की जगह कंगना को सीता का रोल ऑफ़र किया.

कंगना को फिल्म मिलने के बाद उनके फैन्स काफी खुश नजर आ रहे है. वहीँ खबरों की माने तो कहा जा रहा है कि सीता के रोल के लिए कंगना को 32 करोड़ रूपये दिए जा रहे है. यदि ये बात सच साबित हुई तो कंगना रनौत बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन जाएगी.
दरअसल बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके KRK ने ट्विट और विडियो के जरिये इस बात का दावा किया है कि कंगना को 32 करोड़ की रकम दी जा रही है. इस खबर को पढने के बाद हर कोई हैरान रह गया है. क्योंकि इससे पहले करीना ने सीता के किरदार के लिए 12 करोड़ की मांग की थी
जिसपर लोगो ने उन्हें ट्रोल किया था. जबकि करीना ने कहा था उन्होंने कुछ गलत नही किया ये उनका हक है. एक्ट्रेस को भी एक्टर के बराबर की रकम मिलनी चाहिए. करीना बॉलीवुड की पहली ऐसी एक्ट्रेस बन गयी है जिन्होंने हीरो और हिरोइन को एक बराबर पैसे देने की बात उठाई है.
वही फिल्म के राइटर मनोज मुंतशीर का कहना है कि वे सीता फिल्म में करीना को नही देखना चाहते थे उनकी पहली पसंद कंगना रनौत ही थी. उन्होंने बताया कि हमने किसी एक्ट्रेस को पहले सम्पर्क नही किया था क्योंकि हम चाहते थे कि इस किरदार को कंगना करे. कंगना ने अपनी अलग अलग इमेज बनाई है और सीता का किरदार उनसे अच्छा दूसरा कोई नही कर सकता है.

इस फिल्म को डायरेक्ट, डायरेक्टर अलौकिक देसाई कर रहे है वहीँ फिल्म को केवी प्रसाद ने लिखा है जोकि बाहुबली फिल्म के डायरेक्ट राजमौली के पिता है. मनोज ने ये भी बताया कि शुरू से ही सीता का किरदार कंगना को ही दिया जाने वाला था इसलिए बीच में जिन भी एक्ट्रेस के नाम लिए गये है वे सब केवल अफवाह ही है. करीना इस किरदार के लिए ठीक नही है और लोग उन्हें सीता के रोल में नही देखना चाहते है.