रायपुर। धमतरी में ज्वेलरी शॉप में एक करोड़ की चोरी के बाद अब राजधानी में गुढ़ियारी स्थित नवकार ज्वेलर्स में चोरी की घटना सामने आई है। धमतरी पैटर्न में ही आरोपी छत की ओर से सेंध लगाकर घुसे। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल, अभिषेक माहेश्वरी मौके पर पहुंच गए हैं ।
एसएसपी ने कहा कि घटना बड़ी है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है।
पुलिस को जो प्राथमिक जानकारी मिली है, उसमें कुछ दिन पहले ही आए किराएदारों पर शक है। वारदात के बाद संदिग्ध गायब हैं। सीसीटीवी फुटेज में उनका क्लू मिला है। जानकारी के मुताबिक एक से डेढ़ करोड़ की चोरी की बात सामने आ रही है। आरोपी सिर्फ सोने की ज्वेलरी लेकर गए हैं।