पढ़ाई तुअर दुआर 2.0 का आगाज ,जिला स्तरीय कार्यक्रम में निखरी पठन ,लेखन ,गणितीय कौशल

महापौर ,सभापति सहित अन्य हुए शामिल

कोरबा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता पढ़ाई तुहर दुआर 2.0 का जिले में आयोजन जिले में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद ,विशिष्ट अतिथि सभापति श्यामसुंदर सोनी रहे।

जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज एवं जिला मिशन समन्वयक एस के अम्बस्ट के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में पठन कौशल, लेखन कौशल, गणितीय कौशल एवं हस्तलिखित पुस्तिका प्रतियोगिता आयोजित की गई।अतितिगणों ने जिले के सभी विकासखंडों के प्रतिभागी ब प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों सहित अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किया । कार्यक्रम में बीईओ करतला संदीप पांडेय , बीआरसी पोंडी उपरोड़ा बीपी कश्यप ,
बीआरसी कटघोरा पी साहू , बीआरसी कोरबा शहरी अनिल रात्रे, गौरव शर्मा डाइट कोरबा सहित समस्त शिक्षकगण व पालकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन को सभी ने सराहा।