कोरबा। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा को एक पत्र लिखकर 17 अगस्त 2021 को तीन दिवसीय पंप हाउस में सार्वजनिक उपक्रमों पर काबिज ( बसाहट ) झुग्गी झोपड़ियों मैं सर्वे कर पट्टा देना था लेकिन डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक पट्टा वितरित नहीं की गई जो चिंता का विषय है।
श्री सिन्हा ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा दिनांक 12/10 /2019 के अनुसार सार्वजनिक उपक्रमों पर बसे झुग्गीवासियों को सर्वे कर पट्टा देने की बात कही गई है जिस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा द्वारा मुख्यमंत्री के पत्र पर संज्ञान लेते हुए पत्र क्रमांक 2509/ अ बी / 2021 कोरबा दिनांक -17/0 8/ 2021 के माध्यम से नगर पालिक निगम व राजस्व विभाग के एक दर्जन कर्मचारी अधिकारियों की ड्यूटी लगा कर तीन दिवस के अंदर सर्वे पूर्ण किया गया जो डेढ़ माह से अधिक हो गया है आज दिनांक तक पट्टे का वितरण नहीं किए जाने पर सिन्हा ने अनुविभागीय अधिकारी व नगर निगम आयुक्त से मांग की है कि पंप हाउस में जल्द से जल्द पट्टे का वितरण किया जाए।श्री सिन्हा ने बताया है कि मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार अनुविभागीय अधिकारी कोरबा द्वारा केवल पंप हाउस में ही सर्वे हुई है जहां सार्वजनिक उपक्रमों पर झूंगी वासी निवास करते हैं यहां आज दिनांक तक सर्वे का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है सभी वार्डों में सर्वे कार्य प्रारंभ कर पट्टा वितरण की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए।