कोरबा। व्हाट्सएप कॉलिंग कर चालानी कार्रवाई का भय दिखाकर ट्रक चालकों से प्रति ट्रक 500 रुपए की उगाही करने संबंधी यातायात डीएसपी के खिलाफ मिली शिकायतों को पुलिस कप्तान ने गंभीरता से लिया है। एसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं ,ट्रक मालिको से उगाही की जांच का जिम्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करेंगे।
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक डीएसपी शिव चरण सिंह परिहार के खिलाफ लगातार उगाही की शिकायते मिल रही है। वहीं विगत दिनों मीडिया के माध्यम से ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार के द्वारा मालवाहक वाहनों से 500 रुपए वसूली के सम्बंध में प्राप्त हो रहे शिकायत पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने स्वतः संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को जांच अधिकारी नियुक्त कर 7 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं । पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि शिकायत जांच पर पाए गए तथ्यों के आधार पर उचित वैद्यानिक कार्रवाई किया जाएगा ।