5 लाख का कबाड़ परिवहन करते चालक गिरफ्तार ,कबाड़ सहित वाहन जब्त

कोरबा। कबाड़ के खिलाफ जिले में पुलिस एक्शन मोड़ में काम कर रही है। उरगा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक में लोड करीब 5 लाख का कबाड़ जब्त किया है। पुलिस ने वाहन में लोड कबाड़ के साथ वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस कप्तान भोज राम पटेल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, सीएसपी योगेश साहू और थाना उरगा प्रभारी विजय चेलक के द्वारा मुखबिर तंत्र एवं बीट प्रणाली को अत्यंत दुरुस्त करते हुए अवैध गतिविधियों एवं कारोबार के सम्बंध सूचनाओ का तस्दीक़ करते हुए अवैध कबाड़ पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में आज 5 लाख कीमती कबाड़ जब्त कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी विजय चेलक ने बताया कि मंगलवार को थाना स्टाफ टाउन पेट्रोलिंग पर बरबसपुर की ओर रवाना हुआ था ।इस दौरान मोबाईल से मुखबिर को सूचना मिला कि कोरबा से उरगा की ओर बायपास रोड में एक ब्राउन कलर का आयसर वाहन क्रमांक सी जी 12 बी डी 8183 जो नीले रंग के पॉलिथिन में ढका है उसमें लोहा कबाड भरकर परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर गवाह अमित पाण्डेय एवं सदीप वैष्णव के साथ जाकर भैसमा मोड बायपास कोरबा रोड में घेराबंदी कर उक्त वाहन की जांच की गई। जिसमें वाहन चालक दिलसाद पिता अब्दुल करीम उम्र 20 वर्ष सा० बायपास इमलीडुग्गु कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा मिला। वाहन में लोहा कबाड भरा हुआ मिला । जिस संबंध में चालक को धारा 91 जा०फौ० का नोटिस देकर कबाड़ का वैध दस्तावेज मांग किया गया । जो लिखित में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका । उक्त कबाड़ चोरी की होने की अंदेशा पर चालक से समक्ष गवाहों के मुताबिक जप्ती पत्रक के अवैध कबाड़ मय वाहन के जुमला कीमती 5 लाख रू को जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा धारा 41 (1) (4) जा०फौ० 379 भादवि का पाया जाने से मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक विजय चेलक नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक अनिल खांडे आरक्षक 473 हितेश राव आरक्षक 854 राहुल बघेल की सराहनीय भूमिका रही।