कोरबा । कटघोरा वन मंडल के जटगा वन परिक्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से कटघोरा सुत्तरा से दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के कर्मचारियों द्वारा वन विभाग की जमीन पर अलग-अलग क्षेत्रों में अतिक्रमण कर बनाए गए अवैध कैंप को वन विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध ध्वस्त कर दिया। इसके साथ 50 से 60 एकड़ जमीन अतिक्रमण मुक्त कराया। साथ ही मौके से कई वाहनों को जब्त किया गया ।
इस दौरान पूरी जगह को पहले छावनी में तब्दील किया गया, उसके बाद अतिक्रमण हटाने की प्रकिया शुरू की गई।जिससे किसी भी तरह की घटना घटित ना हो सके। इस दौरान वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।अतिक्रमणकारियों द्वारा वन भूमि पर अवैध कैंप का निर्माण किया गया था, जिसे तोड़कर अब समतल कर दिया गया है।इसके साथ ही अलावा अधिकारियों द्वारा सख्त हिदायत दी गई है।