एसपी ने ली क्राइम मीटिंग,बोले आम जनता के लिए नरम और अपराधियों के लिए सख्त हो पुलिसिंग,खंगाले जाएंगे आपराधिक रिकॉर्ड

कोरबा। जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध के मद्देनजर पुलिस कप्तान ने देर रात थानेदारों की क्लास लगाई । जिले में लगातार हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने मंथन करते हुए एसपी भोजराम पटेल ने आम लोगों पर नरम और अपराधियों पर सख्त होने की बात कही ।

शनिवार की देर को पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पुलिस कार्यालय सभागार में सभी राजपत्रित अधिकारी एवम थाना/ चौकी प्रभारियों का मीटिंग लेकर एस पी आई जी कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए ।पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने कहा कि शासन के मंशानुरूप आम जनता के प्रति मित्रवत एवं नरम पुलिसिंग किया जाए किंतु अपराधी और अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए । अपराधी किस्म के व्यक्तियों के रिकॉर्ड छांटकर कड़ी कार्रवाई किया जाए ।श्री पटेल ने थाना चौकी प्रभारियों को स्पष्ट रूप से हिदायत दिया है कि फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने का प्रयास किया जाए ।जिले के पुलिस अधिकारी अधिक से अधिक गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समाधान का प्रयास करें । जिले में उच्च कोटि का कानून व्यवस्था बनाने एवं त्यौहार के अवसर पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए ।