कोरबा में पुलिस ने लगाई हथियारों की प्रदर्शनी, लोगों को किया जागरुक

कोरबा (Korba) में पाम मॉल के समक्ष गुरुवार को पुलिस ने शस्त्रों का प्रदर्शनी (arms exhibition) लगाई. इस दौरान इंसास राइफल से लेकर हैंड ग्रेनेड तक प्रदर्शनी के लिए लोगों के सामने रखे गए. जिसे लोग लाइव देख रहे थे. साथ ही पुलिस जवानों ने लोगों को हथियारों की जानकारी भी दी.

कोरबा: आम लोगों को जोड़ने के लिए पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) से कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. कोरबा जिले के पाम मॉल के समक्ष गुरुवार को पुलिस ने शस्त्रों का प्रदर्शनी (arms exhibition) लगाई. इस दौरान इंसास राइफल से लेकर हैंड ग्रेनेड तक प्रदर्शनी के लिए लोगों के सामने रखे गए. जिसे लोग लाइव प्रदर्शन में देख सकें. वाटर केन वाली वरुण वाहन के साथ ही पुलिस ने अपने सभी उपकरणों का प्रदर्शन कर लोगों को इसकी जानकारी दी. ताकि लोगों में सकारात्मक भावना का संचार हो सके.

स्मृति दिवस से ही शुरु हुआ है सिलसिला21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के बाद से ही मुख्यालय स्तर से कार्यक्रम जारी किए गए हैं. इसी के अंतर्गत हथियारों का प्रदर्शन भी एक इवेंट था. जिसे जिला पुलिस बल ने गुरुवार को पाम मॉल के समक्ष लगाए गए प्रदर्शनी में लोगों को जागारुक किया. आमतौर पर सुरक्षा के लिए जिन खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल होता है सामान्य लोग उन्हें टीवी पर ही देखा करते हैं. आज इन हथियार को पुलिस ने प्रदर्शनी के लिए बाहर निकाला और लोगों के समक्ष रखा. AK-47, इंसास राइफल, आंसू गैस के गोले के साथ ही हैंड ग्रेनेड बम जैसे खतरनाक हथियार लोगों के सामने रखे थे.हालांकि पुलिस ने इस दौरान चाक चौबंद व्यवस्था भी सुनिश्चित की थी. इन हथियारों की सुरक्षा के लिए भी जवानों को तैनात किया गया था ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो.

मुख्यालय के निर्देश पर आयोजनशहर के बीचो बीच अस्त्र-शस्त्र के प्रदर्शन के दौरान जिला पुलिस बल के जवान तैनात थे. इस दौरान प्रदर्शन में मौजूद आरआई अमन नाथ पैकरा ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर शस्त्रों का प्रदर्शन किया जा रहा है. स्मृति दिवस के बाद से ही विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी के अंतर्गत शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया है ताकि लोगों में सकारात्मक भावना का संचार हो.