दीपावली की रात सोता रहा परिवार ,खिड़की तोड़कर घुसे चोर ,लैपटॉप नगद कर दिया पार

कोरबा । निहारिका क्षेत्र के बैंक कालोनी में आवास क्रमांक एन 18 में निवासरत रोशन झा के घर चोरों ने उस वक्त धावा बोल दिया, जब पूरा परिवार दीपावली की रात गहरी नींद में सोया हुआ था ।गृहस्वामी को घटना की जानकारी अगली सुबह मिली, जब उन्होंने अपने मकान की खिड़की को टूटा हुआ देखा । लिहाजा उन्होंने तत्काल इसकी सूचना रामपुर पुलिस को दी ।उधर मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पहुँच कर जांच शुरू कर दी है ।आपको बता दें कि पीड़ित रोशन झा निजी कंपनी में बतौर क्लर्क काम करते हैं। उन्होंने बताया कि चोरों ने उसके लैपटाप और मोबाइल समेत 10 हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया है । मकान में परिवार के सभी सदस्यों की मौजूदगी में कोई खिड़की तोड़कर भीतर घुसा और आराम से चोरी की वारदात को अंजाम देकर सुरक्षित बाहर निकल गया । पुलिस इस सवाल का जवाब ढूंढ रही । पुलिस को इस पर यकीन करना मुश्किल हो रहा । बहरहाल रामपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।