साइकिल की दुकान में काम करने वाले नाबालिग ने बच्ची के शरीर में भर दी हवा, अस्पताल में बच्ची की मौत..! पढ़े पूरी घटना..!

पंजाब। अमृतसर एक गांव में वेल्डिंग की दुकान पर काम करने वाले 11 वर्ष के बच्चे के शरीर में हवा भर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उसे गंभीर हालत में वल्ला के श्री गुरु रामदास अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहां उसकी मौत हो गई। थाना रमदास पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर साइकिल मरम्मत की दुकान में काम करने वाले आरोपी नाबालिग के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के पिता ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाता है। चार वर्ष से उसकी पत्नी मायके में रह रही है। वह अपनी मां और बेटे के साथ रहता है। उसका बेटा सरकारी स्कूल में पढ़ाई करता था। लॉकडाउन के कारण तीन महीने पहले उसने बेटे को गांव के बाहर एक वेल्डिंग की दुकान पर नौकरी पर लगवाया था।

वहां पास में ही साइकिल पंचर की दुकान है। वहां काम करने वाला 17 वर्ष का लड़का अक्सर उसके बेटे के साथ शरारत करता रहता था।
शुक्रवार को आरोपी ने उनके बेटे को अपनी दुकान पर बुलाकर घटना को अंजाम दे दिया। इससे बेटे के पेट की आंतें फट गईं।

उसे श्री गुरु रामदास अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने साइकिल पंचर की दुकान पर काम करने वाले नाबालिग आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना रमदास प्रभारी मनतेज सिंह ने बताया कि नाबालिग आरोपी की तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम कराने के बाद बच्चे का शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।