अमीषा पटेल के खिलाफ जारी हो सकता है अरेस्ट वारंट, जानें क्या है मामला…

मुंबई। फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ मध्य प्रदेश में वारंट जारी हो गया है। यह वारंट भोपाल की जिला कोर्ट के प्रथम श्रेणी न्यायाधीश रवि कुमार बोरासी ने जारी किया है। मामला 32 लाख 52 हजार रुपए के चेक बाउंस से जुड़ा है। हालांकि यह वारंट जमानती है, लेकिन अगर अमीषा पटेल 4 दिसंबर 2021 को भोपाल जिला न्यायालय में उपस्थित नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट भी जारी हो सकता है।

असल में अमीषा पटेल प्रोडक्शन ने यूटीएफ टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड से फिल्म बनाने के लिए 32 लाख 25 हजार रुपए उधार लिए थे। इसके बदले में उन्होंने यूटीएफ को इतनी ही रकम के दो चेक दिए थे। लेकिन यह दोनों ही चेक बाउंस हो गए थे। इसको लेकर यूटीएफ के वकील ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में यह मामला लगाया था। इसी मामले में अमीषा पटेल के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है। अगर इस मामले में फिल्म अभिनेत्री कोर्ट में पेश नहीं होती हैं तो उनकी मुश्किल बढ़ने की आशंका है। वैसे यह पहली बार नहीं है जब मध्य प्रदेश में अमीषा पटेल के खिलाफ कोई केस दर्ज हुआ है। इससे पहले इंदौर में भी उनके खिलाफ चेक बाउंस का केस दर्ज हुआ था। तब अमीषा पटेल ने इंदौर की किसी महिला से 10 लाख रुपए उधार लिए थे। उधार चुकाने के लिए उन्होंने चेक इश्यू किया था जो बाउंस हो गया था। सिर्फ इतना ही नहीं रांची कोर्ट भी अमीषा पटेल के खिलाफ चेक बाउंस के मामले में ही अरेस्ट वारंट जारी कर चुकी है। यह मामला साल 2018 का है।