हर्षोल्लास से मनाई गई चित्रगुप्त पूजा

एकता के सूत्र में बांधने का लिया गया संकल्प

पाली । कायस्थ सभा पाली द्वारा भगवान चित्र गुप्त पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । मंगलभवन पाली में सामूहिक पूजा सम्पन्न किया गया ।जिसमें
समाज के कायस्थ समाज के सभी सदस्य महिला एवं पुरुष तथा बच्चों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

इस दौरान पाली तहसील में निवासरत सभी कायस्थ परिवार को एकता के सूत्र में बांधने का आव्हान किया गया। पूजन पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सामूहिक भोज का आयोजन किया गया । ततपश्चात रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई । बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । प्रतिभागियों को पुरुस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया ।