रायपुर। राजधानी के भनपुरी इलाके में स्थित प्रदेश की एकमात्र जूट मिल बंद हो गई है। कारखाना प्रबंधक ने कच्चा माल न मिलने का हवाला देकर मिल को अचानक बंद कर दिया। सुबह जब कर्मचारी और मजदूर कारखाने पहुंचे तो वहां कारखाने का गेट बंद तो था ही साथ ही पुलिस भी मौजूद थी। बहरहाल कारखाना बंद होने से सैंकड़ो कर्मचारियों और मजदूरों के सामने रोजीरोटी का संकट खड़ा हो गया है। कारखाने के बंद दरवाजे के बाहर सैकड़ों कर्मचारी और मजदूर प्रदर्शन कर रहे हैं।