बिलासपुर । दुकान में सोने के लिए गए एक अधेड़ व्यवसायी की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। उसके मुंह में शराब की बोतल भी डाल दी गई। किसी धारदार हथियार से उसे मारा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक परसदा निवासी भगतराम कौशिक(52) गांव में ही किराना दुकान चलाता था। घर से कुछ दूर में ही उसकी किराने की दुकान है। वह हमेशा अपनी किराना दुकान में ही सोया करता था। रविवार रात को भी वह खाना पीकर खाकर 10 बजे दुकान में सोने चला गया था। इसी दौरान उसकी हत्या की गई है।घटना की जानकारी घरवालों को उस समय लगी तब कुछ लोग सुबह दुकान में सामान लेने पहुंचे। उन्होंने देखा कि दुकान का शटर का ताला खुला है। मगर दुकान बंद है। भगतराम को आवाज देने पर कोई आवाज भी नहीं दे रहा था। इसके बाद लोगों ने इस बात की जानकारी भगतराम के घरवालों को दी। तब वे मौके पर पहुंचे तब उन्होंने भगतराम की लाश खून से लथपथ हालत में देखी। उन्होंने देखा कि उसके मुंह की शराब की शीशी ठूस दी गई है। आस-पास खून ही खून है। गले में किसी धारदार हथियार से वार के निशान थे।परिजनों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्यता में ये मामला हत्या का ही है। पुलिस ने बताया कि दुकान के गल्ले में एक लाख रुपए कैश और कुछ छुट्टे पैसे भी रखे हुए थे जिसे आरोपी नहीं ले गए हैं। इसका मतलब ये है कि आरोपी हत्या करने की ही मकसद से दुकान में घुसे थे। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
जमीन विवाद भी जांच का एंगल
इस मामले में पुलिस अलग-अलग एंगल से भी जांच कर रही है। बताया गया कि भगतराम ने कुछ समय पहले ही गांव में एक जमीन खरीदी थी। उसी जमीन में उसका एक और घर भी बन रहा है। रविवार रात को उस निर्माणाधीन घर में उसका बेटा सो रहा था। ऐसे में पुलिस को शक है कि मामला जमीन विवाद से भी जुड़ा हो सकता है।