छत्तीसगढ़: 6 कलेक्टर व जनसंपर्क आयुक्त सहित 12 IAS अफसरों को राज्य सरकार ने दिया तोहफा; मिलेगा बढ़ा हुआ वेतनमान…. राज्य सरकार ने जारी किया आदेश..

रायपुर – 2012 बैच के 12  IAS अफसरों को  9 साल की सर्विस पूरी करने पर राज्य सरकार ने कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान Pay Matrix Level -12 में प्रमोट किया है। हालांकि वो सभी अपने पूर्व की ही पदस्थापना में बने रहेंगे। जिन IAS अफसरों को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान दिया गया है, उनमें छह कलेक्टर भी शामिल हैं।

Mahanadi-Bhawan-1-2 | Hindi News, Latest News, Latest Khabar in hindi,  Breaking News, हिन्दी समाचार, Breaking Hindi News, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़,  ब्रेकिंग न्यूज़, Latest Hindi News, Breaking Hindi News Live ...

बस्तर कलेक्टर रजत बंसल, बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल, बीजापुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल, नारायणपुर कलेक्टर अभिजीत सिंह, सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा, कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के अलावे जनसंपर्क आयुक्त सह मुख्यमंत्री के उप सचिव तारण प्रकाश सिन्हा, पाठ्य पुस्तक निगम की प्रबंध संचालक इफ्फत आरा, महिला एवं बाल विकास विभाग की संचालक दिव्या उमेश मिश्रा, खनिज विभाग की उप सचिव पुष्पा साहू, जीएडी उप सचिव संजय अग्रवाल और ग्रामाद्योग संचालक सुधाकर खलखो को बड़े हुए वेतनमान का लाभ मिला ।