मातम के बीच हुई रस्म अदायगी … बिना दुल्हन और दहेज के लौटी बरात …

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में गुरुवार देर रात बारातियों से भरी बोलेरो ट्रक में घुस गई। इस भीषण हादसे में बोलेरो में सवार छह बच्चों सहित 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।  हादसे की सूचना गांव और शादी वाले परिवार तक पहुंची तो वहां मातम छा गया।
अफरा-तफरी के बीच रस्म अदायगी हुई और बिना दुल्हन के बरात लौट गई। बता दें कि गुरुवार को कुंडा कोतवाली क्षेत्र के जिरगापुर गांव के संत लाल यादव के पुत्र सुनील यादव की बरात नवाबगंज थाना क्षेत्र के शेख मोहम्मद पुर गांव के रहने वाले झूरीलाल यादव के यहां आई थी।

वहीं बरात आने के बाद द्वार पूजा और जय माल की रस्म अदायगी हुई उसके बाद कुछ लोग खाना खाकर वापस जाने लगे। इन्हीं लोगों में कुछ दूल्हे के परिवार के सदस्य भी थे, जोकि बोलेरो में सवार होकर वापस घर जा रहे थे, जैसे ही मानिकपुर थाना क्षेत्र के देशराज इंदारा के पास पहुंचे थे
वहां खड़े ट्रक से बोलेरो बेकाबू होकर टकरा गई। उसमें बैठे सभी 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर बरातियों व लड़की के परिजनों में अफरा-तफरी मच गई और सभी बराती वापस जाने लगे।
वहीं बरात आने के बाद द्वार पूजा और जय माल की रस्म अदायगी हुई उसके बाद कुछ लोग खाना खाकर वापस जाने लगे। इन्हीं लोगों में कुछ दूल्हे के परिवार के सदस्य भी थे, जोकि बोलेरो में सवार होकर वापस घर जा रहे थे, जैसे ही मानिकपुर थाना क्षेत्र के देशराज इंदारा के पास पहुंचे थे